देश

गोल्‍ड पर नहीं चढ़ा त्‍योहारी खरीदारी का रंग, चांदी में तेजी, देखें 24 कैरेट सोने का भाव

वैश्विक संकेतों से आज यानि 14 अक्‍टूबर 2022 को भारतीय वायदा बाजार में सोने का भाव गिर गया है. वहीं, चांदी में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी का भाव गिरा है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today 14 October 2022) शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 0.13 फीसदी गिर गया है. वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 0.11 फीसदी की तेजी लिए हुए है.

शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 65 रुपये टूटकर 50,819 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 50,794 रुपये पर खुला था. एक बार यह 50,788 तक चला गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी के भाव में थोड़ी तेजी देखी जा रही है. चांदी का रेट आज 61 रुपये तेज होकर 57,201 रुपये हो गया है. चादी में आज ट्रेडिंग 57,226 रुपये से शुरू हुई. एक बार भाव 57,168 रुपये तक चला गया. लेकिन, कुछ समय बाद यह 57,201 रुपये पर ट्रेड करने लगी.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार से तेजी हुई गायब
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के भाव में 13 अक्‍टूबर 2022 को आई तेजी बरकरार नहीं रह पाई है और आज भाव गिर गया है. सोने का हाजिर भाव आज 0.45 फीसदी गिरकर 1,667.13 डॉलर प्रति औंस रह गया है. कल सोने के भाव में 0.32 फीसदी की तेजी आई थी. पिछले कई कारोबारी सत्रों की गिरावट के बाद गुरुवार को सोना संभला था. चांदी के भाव में भी आज मंदी आई है. चांदी का हाजिर भाव आज 0.40 फीसदी गिरा है और यह 18.99 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

गुरुवार को तेज था सोने का भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने के भाव में मामूली तेजी देखी गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 42 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की का रेट 493 रुपये गिर गया. गुरुवार को सोना 42 रुपये की तेजी के साथ 51,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,213 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, कल चांदी 493 रुपये की गिरावट के साथ 57,717 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 58,210 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी