विदेश

ठंड की दस्तक के साथ बढ़ने लगे कोरोना के केस, इंग्लैंड में हर 35 में से 1 शख्स संक्रमित

इंग्लैंड में सर्दियां बढ़ने के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी बढ़ने लगे हैं. स्काई न्यूज ने सरकारी विशेषज्ञों के हवाले से यह जानकारी दी है. इंग्लैंड में कोविड संक्रमण में यह लगातार चौथी वृद्धि है. यहां 15 लाख 13 हजार 700 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जो कि यहां की कुल आबादी का करीब 2.78 प्रतिशत है.

यहां गर्मी के महीनों में कोरोना के मामले अपेक्षाकृत कम रहने के बाद संक्रमण में यह इजाफा देखा जा रहा है. इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान 2 से 16 वर्ष की आयु के बच्चों को छोड़कर सभी आयु समूहों में संक्रमण बढ़ रहा है. इस रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है, ‘हालिया हफ्तों में इंग्लैंड और वेल्स में बड़ी संख्या में बुजुर्ग लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.’

स्काई न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को खत्म हुए हफ्ते में अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या भी बढ़कर 12.6 प्रति एक लाख हो गया है. हालांकि आंकड़े यह भी बताते हैं कि कोविड से जुड़ी मौतें पहले की तुलना में कम हुई हैं.

उधर ओएनएस कोविड सर्वेक्षण की उप निदेशक सारा क्रॉफ्ट्स के हवाले से कहा गया कि ब्रिटेन में ठंड बढ़ने के साथ ही इस पर कड़ी निगरानी की जरूरत है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सारा क्रॉफ्ट्स ने कहा, ‘यूके में संक्रमण फिर से बढ़ गया है. हाल के हफ्तों में इसमें लगातार वृद्धि देखी जा रही है. हालांकि स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के उत्तर पूर्व में यह फिलहाल कम है.’