आज गुरुवार को साप्ताहिक एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद हुए. एनर्जी, आईटी और मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. एफएमसीजी, फार्मा और इंफ्रा शेयरों में बढ़त देखने को मिली. बैंकिंग, रियल्टी, और ऑटो शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 95.71 अंक यानी 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 52,202.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी (Nifty) 51.70 अंक यानी 0.30 फीसदी मजबूती के साथ 17,563.95 के स्तर पर बंद हुआ.
टॉप लूजर और गेनर
गुरुवार के कारोबार में UPL, Adani Enterprises, Tech Mahindra, HCL Tech और Adani Ports निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं IndusInd Bank, Asian Paints, Apollo Hospitals, UltraTech Cement और HDFC Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
आंकड़े अपडेट होने बाकी हैं. आज के कारोबार में निवेशकों को 10 से 20 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा होने की उम्मीद है.
बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में यानी बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 146. 59 अंक बढ़कर 59107 के स्तर पर बंद हुआ था. 50 शेयरों वाले निफ्टी में 25.30 अंकों का उछाल आया और ये 17512 के स्तर पर बंद हुआ था. बुधवार को बाजार में 1592 शेयरों में तेजी दिखी जबकि 1724 शेयर नीचे आए. वहीं, 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दर्ज किया गया.
दूसरी तिमाही में बैंक ने दर्ज किया 2,525 करोड़ रुपये का मुनाफा
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने गुरुवार को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. केनरा बैंक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं. बैंक को दूसरी तिमाही में 2,525 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जबकि बैंक की नेट इंटरेस्ट इंकम (NII) भी बढ़कर 7,434 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले साल की समान तिमाही में बैंक की एनआईआई 6,273.8 करोड़ रुपये रही थी.
वित्त मंत्रालय ने 4 राज्यों को 1,764 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया
वित्त मंत्रालय ने बुधवार को 4 राज्यों को 1,764 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया. जिन राज्यों को अनुदान जारी किया गया, उनमें आंध्र प्रदेश (136 करोड़ रुपये), छत्तीसगढ़ (109 करोड़ रुपये), महाराष्ट्र (799 करोड़ रुपये) और उत्तर प्रदेश (720 करोड़ रुपये) शामिल हैं. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”व्यय विभाग ने 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों/शहरी समूहों को अनुदान देने के लिए आज 4 राज्यों को 1,764 करोड़ रुपये की राशि जारी की.”