देश

कोरोना अपडेटः देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 2112 केस, सक्रिय मामले 25000 से कम

कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर भारत के लिए आज भी थोड़ी राहत की खबर है. हालांकि धनतेरस और दिवाली से पहले देश में पिछले 3 दिनों से कोरोना के 2000 से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. शुक्रवार के मुकाबले देश में आज कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के 2112 नए मामले सामने आए हैं और जबकि 4 मौतें हुई हैं. एक दिन पहले देश में 2119 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 10 मौतें हुई थीं. अब भारत में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लेकर आज तक इस वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 4,46,40,748 पहुंच गई है, वहीं मौतों का आंकड़ा 5,28,957 हो गया है.

बीते 24 घंटे के दौरान 3102 लोग कोरोनावायरस संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 40 लाख 87 हजार 748 पहुंच गई है. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 25000 से नीचे 24043 रह गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 984 की कमी दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 फीसदी पहुंच गया है. वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत शामिल है. अब तक कोरोना रोधी टीकाकरण का आंकड़ा 219 करोड़ 53 लाखए 88 हजार 326 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 2 लाख 90 हजार 752 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है.

देश में त्योहारों का सीजन पीक पर है. कोरोना काल और लॉकडाउनके बाद पहली बार लोग कई प्रतिबंधों के बिना दिवाली मनाने के मूड में हैं. ऐसे में बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है लेकिन देश में करोना के नए वेरिएंट की एंट्री ने चिंता बढ़ा दी है. इनमें BQ.1 और XBB वेरिएंट प्रमुख हैं. एक्सपर्ट्स लापरवाही से बचने की सलाह दे रहे हैं. महाराष्ट्र में अब तक XBB वैरिएंट से संक्रमित 18 मरीज मिले हैं. इनमें से 13 मरीज पुणे में मिले हैं. पुणे के अलावा 2-2 मरीज ठाणे और नागपुर में, जबकि एक मरीज अकोला में सामने आए हैं. ये मरीज 24 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच मिले हैं. चिंता की बात ये है कि इन 20 में से 15 ने कोरोना की वैक्सीन भी ली थी. बाकी 5 की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने सतर्क किया है कि XBB वेरिएंट से दुनिया के कई देशों में संक्रमण की नई लहर आ सकती है.