देश

मप्र में 4.5 लाख लोगों को पीएम मोदी ने कराया ‘गृह प्रवेश’, कहा- यहां सारी सुविधाएं मिलेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मध्य प्रदेश के 4.5 लाख लोगों के ‘गृह प्रवेश’ कार्यक्रम में शामिल हुए और घरों का उद्घाटन किया. इन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत सरकार से घर मिले हैं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोई कितनी भी हमारी आलोचना करे हम काम करते रहेंगे. पहले टैक्सपेयर को लगता था उसके टैक्स से फ्री की रेवड़ी बांटी जा रही है.

उन्होंने कहा कि इस तरह के काम को देख कर देश का टैक्सपेयर भी खुश होता है. बहुत सारे टैक्सपेयर ने मुझे पत्र लिखे हैं. उन्होंने कहा कि साढ़े चार लाख भाई-बहनों के लिए नए जीवन की शुरूआत हो रही है. जिनके पास संसाधन होते थे उनके लिए धनतेरस होती थी. आज देखिए देश के गरीब भी धनतेरस के दिन घर प्रवेश कर रहे हैं. हमारी सरकार गरीबों की सरकार है. गरीब की इच्छा को सबसे ज्यादा समझती है. हमारी सरकार जो घर देती है उसमें सब सुविधाएं भी साथ देती है.

पहले के घरों का गृह प्रवेश ही नहीं हुआ- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा दोस्तों आपसे बात करते हुए पहले अगर गरीबों को लिए घर की घोषणा होती थी तो उसको पानी , बिजली के लिए अलग-अलग चक्कर लगाने होते थे. पहले की सरकार में पूरी प्रक्रिया करने के लिए गरीबों को रिश्वत देनी होती थी. जिसको उस घर में रहना है उसकी अपनी पंसद होती है. उसकी कोई पूछता ही नहीं है. जो पहले घर बनते थे उनमें से बहुत सारे घर में अभी तक गृह प्रवेश हुआ ही नहीं है. हमारी सरकार हर गरीब को घर देने के लिए काम कर रही है.

एमपी में बन चुके 30 लाख घर- पीएम मोदी
इसलिए ये घर बन रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी 30 लाख घर बनाए जा चुके हैं. लाखों बनते हुए घर देश के कौने-कौने में रोजगार के अवसर भी बना रहे हैं. सतना तो चूना पत्थर के लिए जाना जाता है, सीमेंट के लिए जाना जाता है. लोग राजमिस्त्री भी कहते हैं और रनिमिस्त्री भी कहते हैं. ये घर सबके लिए तरक्की लेकर आ रहे हैं. पहले की सरकार और हमारी सरकार में बहुत अंतर है. पहले की सरकार गरीबों को तरसाती थी. हमारी सरकार गरीबों तक पहुंच रही है.

प्रधानमंत्री के भाषण की 10 खास बातें

सरकार चाहती है कि हर योजना का लाभ गरीब तक पहुंचे
हमारी योजानाओं में कोई तेरा-मेरा नहीं, जिसका हक है उसको देना है
सभी को मिलें पक्के घर और अच्छे स्कूल-कॉलेज
इसके लिए दिन-रात हो रही कड़ी मेहनत
गरीबों को सुविधाएं देने की हमें तेजी है
बहुत बड़ी आबादी मूल सुविधाओं के लिए तरसती रही
सैनिकों को सुविधा नहीं होगी तो सेनापति कुछ नहीं कर सकता
नया घर लोगों की जिंदगी से गरीबी को निकाल देगा
गरीब को मिली सपनों को सच करने की नई ताकत
पिछले 8 वर्षों में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ से 3.5 करोड़ परिवारों का सबसे बड़ा सपना पूरा