देश

इन्वेस्टर्स से बोले PM मोदी- हमने रेड टेप के जाल में नहीं उलझाझा, रेड कारपेट का माहौल बनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी बुधवार को कर्नाटक में आयोजित वैश्विक निवेशक सम्मेलन ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि संकट के दौर में भी पूरी दुनिया भारत की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है, क्योंकि पूरी दुनिया आश्वस्त है कि भारत की अर्थव्यवस्था फंडामेंटल है. इन्वेस्टर्स से उन्होंने कहा कि हमने देश में रेड कारपेट का माहौल बनाया. बता दें कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य संभावित निवेशकों को आकर्षित करना और अगले दशक के लिए विकास एजेंडा स्थापित करना है. दो नवंबर से चार नवंबर तक आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 80 से अधिक सत्र होंगे, जिन्हें विभिन्न वक्ता संबोधित करेंगे.

‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भी टैलेंट और टेक्नोलॉजी की बात आती है, तो दिमाग में जो नाम सबसे पहले आता है, वो है ब्रांड बेंगलुरु. और यह नाम सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में स्थापित हो चुका है. 21वीं सदी में भारत आज जिस ऊंचाई पर है, वहां से अब उसे निरंतर आगे ही जाना है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले साल भारत ने करीब 84 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट हासिल किया था.