देश

सबसे कम ब्याज पर इन बैंकों में मिल रहा है पर्सनल लोन, चेक करें ऑफर

कई बार आपको एक साथ ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आप दोस्त या परिवार के किसी सदस्य से पैसे उधार लेकर काम चलाते हैं या फिर पर्सनल लोन लेकर जरूरत को पूरा करते हैं. पर्सनल लोन के जरिए आप हर तरह की वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इसमें पैसे खर्च करने को लेकर कोई पाबंदियां नहीं होती है. पर्सनल लोन आपको बिना किसी सिक्योरिटी मिल जाता है यानी इसके लिए आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती है.

हाल में आरबीआई के द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी करने के बाद ज्यादातर बैंकों ने भी पर्सनल लोन की ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. ऐसे में सस्ती दर पर पर्सनल लोन मिल पाना काफी मुश्किल हो गया है. हम आपके लिए आज कुछ ऐसे बैंकों की जानकारी लेकर आए हैं जो अब भी कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन उपलब्ध करा रहे हैं.
ये बैंक दे रहे सबसे सस्ता पर्सनल लोन
सबसे कम ब्याज पर पर्सनल लोन उपलब्ध कराने वाले प्रमुख बैंकों में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्याज दर सबसे कम है. यह बैंक 8.9 फीसदी की ब्याज दर के साथ पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है. वहीं पर्सनल लोन पर इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया 9.75% और पंजाब नेशनल बैंक 9.8% की ब्याज दर 10 फीसदी से कम है.

इन बैंकों में 10-12 फीसदी ब्याज दर
पर्सनल लोन पर 10-12% की ब्याज दर ऑफर करने वाले प्रमुख बैंकों में बैंक ऑफ बड़ौदा 10.2%, कोटक महिंद्रा बैंक 10.25%, इंडियन बैंक 10.30%, आईडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और फेडरल बैंक 10.49%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक 10.55%, आईसीआईसीआई बैंक 10.5%, एचडीएफसी बैंक और आईडीबीआई बैंक 11%, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 11.25% और एक्सिस बैंक 12% आदि शामिल हैं.