देश

Mahindra Group अब महिलाओं के हाथ करेगा मजबूत, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से मिलाया हाथ

महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) भारत में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मदद करेगा. दरअसल, ग्रुप ने इसके लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) के साथ एक सहमति पत्र (MoU) पर दस्तखत किए हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महिंद्रा ग्रुप ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि एमओयू 2 साल के लिए है. यह समझौता 2026 से हर साल 10 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाने की उसकी पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ESG) कमिटमेंट का हिस्सा है.

स्त्री-पुरूष समानता के लिए काम करेगी यह पार्टनरशिप
बयान के मुताबिक यह पार्टनरशिप स्त्री-पुरूष समानता के लिए काम करेगी और इसके तहत शुरू होने वाले कार्यक्रम वंचित महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण पर केंद्रित होंगे.

टेक्नोलॉजी की ताकत का लाभ उठा पाएंगी वंचित महिलाएं
महिंद्रा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अनीश शाह ने कहा, ”हम एक सहयोगी प्लेटफॉर्म तैयार करेंगे, जो देश भर में वंचित महिलाओं को टेक्नोलॉजी की ताकत का लाभ उठाने में मदद करेगा.”

महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण में मदद
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन इंडिया के भारत में डायरेक्टर हरि मेनन ने कहा कि यह टाईअप स्त्री-पुरूष समानता और महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण में मदद करेगा.