छत्तीसगढ़

डाॅ. चरणदास महंत ने विधानसभा परिसर में पं. नेहरू की जयंती पर उनके तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये.

पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर आज पूर्वान्ह 11.00 बजे विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हाॅल में लगे पं. जवाहर लाल नेहरू के तैल चित्र पर मान. विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने श्रद्धासुमन अर्पित किये । इस अवसर पर विधान सभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा एवं विधान सभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पं. नेहरू को पुष्पांजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर अपने संदेश में मान. विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत ने कहा कि-पं. नेहरू आधुनिक भारत के स्वप्न-दृष्टा थे । पं. नेहरू ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए पूरा प्रयास किया । पं. नेहरू ने किसानों मजदूरों एवं सर्वहारा वर्ग के विकास के लिए अपना पूरा जीवन अर्पित कर दिया। उन्होने कहा कि-पं. नेहरू की जयंती के अवसर पर आज उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि-हम सब उनके बताये मार्ग एवं सिद्धांतों का अनुसरण करने का संकल्प लें ।