देश

एक्सिस बैंक ने महीने में दो बार बढ़ाए एफडी रेट्स, जानिए कितने परसेंट मिल रहा ज्यादा ब्याज

एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है. बैंक ने नवंबर महीने में दूसरी बार एफडी (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. एक्सिस बैंक का कहना है कि Fixed Deposit पर बढ़ी हुए ब्याज दरें 15 नवंबर से प्रभावी होंगी. बता दें कि इससे पहले भी 5 नवंबर को Axis Bank ने एफडी दरों में बढ़ोतरी की थी. एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई है. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक 15 से 18 महीनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा (एफडी) पर 6.40% की ब्याज दर व 18 से 3 वर्षों वाली एफडी पर 6.50% की दर से ब्याज दे रहा है.

हाल ही में आरबीएल बैंक, एक्सिस बैंक, सीएसबी बैंक लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं. दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है.

7 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर बैंक 3.50% की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा और 46 दिनों से 60 दिनों में परिपक्व होने पर, एक्सिस बैंक 4.00% की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा. 61 दिनों से 6 महीने में परिपक्व होने वाली जमा पर 4.50% की ब्याज दर मिलती रहेगी और 6 महीने से 9 महीने में परिपक्व होने पर 5.25% की ब्याज दर मिलेगी.

एक्सिस बैंक 9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.50% की ब्याज दर और 1 साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.25% की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा. 15 महीने से 18 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी पर, बैंक ने ब्याज दर में 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर 6.25% से 6.40% कर दिया है और 18 महीने से 3 साल में परिपक्व होने वालों पर, एक्सिस बैंक ने ब्याज दर में 20 बीपीएस से 6.25% की बढ़ोतरी की है. 6.50% तक. 3 साल से 10 साल में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 6.50% की ब्याज दर जारी रहेगी.

छह महीने से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता वाली जमाओं पर, एक्सिस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज दर प्रोत्साहन प्रदान करता है. निर्दिष्ट अवधि स्लैब में परिपक्व जमा पर, एक्सिस बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों को 5.50% से 7.25% की ब्याज दर बैंड की पेशकश कर रहा है. एक्सिस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को 18 महीने से 10 साल में परिपक्व होने वाली जमा पर अब अधिकतम 7.25% ब्याज दर की पेशकश की जाएगी.