देश

सोना आज भी सस्‍ता हुआ, चांदी ने बढ़ाई चमक, शादियों के सीजन में कितना है लेटेस्‍ट रेट?

भारतीय वायदा बाजार में शुक्रवार 18 नवंबर को सोने का भाव लाल निशान में खुला है. लेकिन, चांदी का भाव आज उछला है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी का भाव आज भी टूटा है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव (Gold Price Today) 0.01 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रह है. कल सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 0.42 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ था. वहीं, चांदी का रेट (Silver price Today) आज एमसीएक्‍स पर 0.38 फीसदी तेज हो गया है. कल चांदी का रेट वायदा बाजार में 1.69 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ था.

शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9 :5 बजे तक 5 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 52,838 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने का भाव आज 52,843 रुपये पर खुला था. खुलने के बाद भाव 52,855 रुपये तक गया. लेकिन, फिर थोड़ा गिरकर 52,838 रुपये हो गया. कल गुरुवार का सोने का भाव एमसीएक्‍स पर 52838 रुपये पर बंद हुआ था.

चांदी आज हुई तेज
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी का भाव हरे निशान में कारोबार कर रहा है. चांदी का रेट आज 233 रुपये बढ़कर 61,211 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. चांदी का भाव 61,262 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 62,290 रुपये तक गया. लेकिन बाद में भाव थोड़ा गिरकर 61,211 रुपये हो गया. कल चांदी का भाव वायदा बाजार में 60950 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना-चांदी गिरे
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भावों में गिरावट जारी है. कल, गुरुवार को भी सोने और चांदी का भाव लुढ़का था. सोने का हाजिर भाव आज 0.67 फीसदी गिरकर 1,762.02 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज 1.54 फीसदी लुढ़ककर 21.09 डॉलर प्रति औंस हो गया है. कल चांदी का रेट 1.36 फीसदी टूटा था.