देश

घर से चेक करके निकले ट्रेन का स्टेटस, आज फिर 237 गाड़ियां हुईं कैंसिल

रेल से सफर करने वाले मुसाफिरों को आज परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि 20 नवंबर को परिचालन और इंजीनियरिंग कार्य के चलते भारतीय रेलवे ने 237 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. नेशनल ट्रेन इनक्वायरी सिस्टम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, 187 गाड़ियां रद्द कर दी गई है और 50 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है. वहीं, 26 गाड़ियां रि-शेड्यूलड की गई हैं.

यात्रियों द्वारा आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खरीदे गए टिकट स्वचालित रूप से रद्द कर दिए जाएंगे और यूजर्स के अकाउंट रिफंड आ जाएगा. वहीं, काउंटर से टिकट खरीदने वाले यात्रियों को अपना पैसा वापस लेने के लिए रिजर्वेशन काउंटर जाना होगा.

ये गाड़ियां हुईं कैंसिल

भारतीय रेलवे ने संगोला-मुजफ्फरपुर स्पेशल, पठानकोट-ज्वालामुखी एक्सप्रेस, शामली-दिल्ली एक्सप्रेस, बीमा-दमोह एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-मनमाड़ स्पेशल समेत 187 ट्रेनों को कैंसिल किया है. ये गाड़ियां दिल्ली, बिहार, यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के बड़े शहरों से होकर गुजरती है इसलिए इस रूट पर यात्रा करने वाले लोग आज ट्रेनों के कैंसिल होने से प्रभावित होंगे.

ट्रेन के शेड्यूल, आगमन और प्रस्थान के समय और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए यात्री आधिकारिक
आईआरसीटीसी वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके अलावा पैसेंजर एनटीईएस स्मार्टफोन एप्लिकेशन
डाउनलोड कर सकते हैं.

आप अपनी ट्रेन का स्‍टेटस घर बैठे चेक कर सकते हैं. ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाना होगा. भारतीय रेल की वेबसाइट से ट्रेन का स्‍टेटस पता करने का तरीका हम आपको बता रहे हैं.

ऐसे चेक करें ट्रेन का स्टेटस

ट्रेन का मौजूदा स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर विजिट करें.
यहां आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इसे सिलेक्ट करें.
यहां कैप्‍चा भरने के बाद Exceptional Trains ऑप्शन पर दोबारा क्लिक करें.
इसके बाद कैंसिल, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन दिखेगा.
इन विकल्पों पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.