देश

जम्मू-कश्मीर: DGP दिलबाग सिंह ने पाकिस्तान को बताया आतंकवाद की जननी, कहा- ऐसी ताकतों को मिटा देंगे

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने सोमवार को पाकिस्तान को आतंकवाद की जननी करार दिया और कहा कि आतंकवादियों द्वारा दी जा रही धमकियां उन लोगों के मुंह का टुकड़ा है जो आतंकवाद को जिंदा रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘हम उन तत्वों पर कड़ी नजर रख रहे हैं और इन धमकियों से किसी को भी चिंता नहीं करनी चाहिए. हम ऐसी सभी बाहरी ताकतों को मिटा देंगे.’

इसके साथ ही डीजीपी ने 13 दिसंबर को लेकर सुरक्षा उपायों पर भी बात की. उन्होंने कहा, ‘हम 13 दिसंबर से पहले सभी सुरक्षा उपाय कर रहे हैं. सीमा पर हमारी सेना सतर्क है और जो लोग इस तरफ आए उनमें से ज्यादातर का सफाया हो गया.’

दरअसल, 2001 में 13 दिसंबर की सुबह आतंक का काला साया देश के लोकतंत्र की दहलीज तक आ पहुंचा था. देश की राजधानी के बेहद महफूज माने जाने वाले इलाके में शान से खड़े संसद भवन में घुसने के लिए आतंकवादियों ने सफेद रंग की एम्बेसडर का इस्तेमाल किया और सुरक्षाकर्मियों की आंखों में धूल झोंकने में कामयाब रहे, लेकिन उनके कदम लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र कर पाते उससे पहले ही सुरक्षा बलों ने उन्हें ढेर कर दिया.

डीजीपी दिलबाग सिंह ने आगे कहा, सेना और सुरक्षाबलों ने 56 विदेशी आतंकवादियों का सफाया कर दिया है. पाकिस्तान पंजाब और जम्मू-कश्मीर दोनों स्थानों में आतंकवाद की जननी है. हम अब तक पाकिस्तान की ओर से भेजे जा रहे ड्रोन खतरों की छानबीन कर रहे हैं.’