देश

सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, खरीदारी से पहले फटाफट चेक करें नए भाव

अगर आप सोना या चांदी (Gold-Silver) खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 54,963 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं और अब यह 69,117 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 21 रुपये के मामूली नुकसान के साथ 54,963 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,984 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी की कीमत भी 464 रुपये की गिरावट के साथ 69,117 रुपये प्रति किग्रा रह गई.

अगले साल ब्याज दरों में और बढ़ोतरी होने की आशंका
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस रिसर्च डिपार्टमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘बैंक ऑफ जापान सहित प्रमुख केंद्रीय बैंकों ने महंगाई के बारे में चिंता व्यक्त की है और अगले साल ब्याज दरों में और बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है. आज निवेशकों की निगाह, अमेरिका के साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़ों पर होगी.