देश

‘ठंडा’ पड़ा रेल यातायात, 361 ट्रेनें रद्द, 7 का बदला गया रास्‍ता

रेलयात्रियों की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. कड़ाके की इस ठंड में हर रोज बड़ी संख्‍या में ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. आज मंगलवार 17 जनवरी को भी रेलवे (Indian Railway) ने 361 ट्रेनों को रद्द (Cancelled Train list 17 Jan 2023 ) कर दिया है. कल भी 339 ट्रेनें कैंसिल हुई थी. जम्‍मू, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, यूपी और बिहार में रेल यातायात ज्‍यादा प्रभावित हुआ है. खराब मौसम और परिचालन संबंधी कुछ अन्‍य कारणों से ट्रेनें रद्द की गई हैं.

भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अनुसार, आज 320 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल हो गया है. वहीं, 41 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. 16 ट्रेनों को रिशैड्यूल भी किया है. वहीं, 7 ट्रेनों का आज रूट डायवर्ट भी करना पड़ा है.

ये ट्रेनें हुई रद्द
आज रद्द होने वाली प्रमुख ट्रेनों में 00469 हावड़ा जंक्शन – नई दिल्ली, 01620 शामली – दिल्ली, 04030 फरुखनगर – दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 04042 फरुखनगर – दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04579 अंबाला कैंट जंक्शन – लुधियाना, 04689 अंबाला कैंट जंक्शन – जालंधर सिटी, 04977 रोहतक जंक्शन – भिवानी जंक्शन, 12034 शताब्दी नई दिल्ली) – कानपुर सेंट्रल, 12215 गरीबरथ दिल्ली सराय रोहिल्ला – बांद्रा टर्मिनस, 12241 चंडीगढ़ – अमृतसर, 12357 दुर्गियाना एक्‍सप्रेस कोलकाता टर्मिनल- अमृतसर, 12367 भागलपुर – आनंद विहार टर्मिनल, 12370 कुम्भ एक्सप्रेस देहरादून – हावड़ा, 12398 महाबोधि एक्‍सप्रेस नई दिल्ली-गया जंक्शन, 12497 शान ऐ पंजाब एक्सप्रेस नई दिल्ली – अमृतसर जंक्शन, 12506 पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या, 12584 डबल डेकर एसी लखनऊ – आनंद विहार टर्मिनल, 2596 गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर और 12874 झारखंड एक्‍सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- हतिया शामिल हैं.

ऑनलाइन देखें स्‍टेटस
ट्रेनों के बारे में सारी जानयात्री ऑनलाइन ले सकते हैं. इंडियन रेलवे व IRCTC की वेबसाइट तथा NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्‍ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी देख सकते हैं. ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र जाना होगा. इंडियन रेलवे की वेबसाइट से ट्रेनों की जानकारी लेने का तरीका ये है…

ट्रेन का स्‍टेटस चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
अब कैप्‍चा भरें.
अब आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा.
Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करें.
यहां रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों का ऑप्‍शन मिलेगा.
इन पर क्लिक करके आप रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों के बारे में जान सकते हैं.
Train Exceptional info पर क्लिक करके आप ट्रेन के नाम या नंबर से उसका स्‍टेटस चेक कर सकते हैं.