देश

मार्च आ गया, लेकिन PF का पैसा नहीं! कब मिलेगा ब्याज? EPFO ने दिया जवाब

प्रोविडेंट फंड (PF) पर ब्याज का इंतजार करोड़ों पीएफ अकाउंटहोल्डर्स कर रहे हैं. वित्त वर्ष 2022-23 (FY23) खत्म होने वाला है और नया वित्त वर्ष 2023-24 (FY22) शुरू होने वाला है. मार्च आ चुका है और अभी तक पीएफ पर ब्याज खाताधारकों के खाते में नहीं आया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अकाउंटहोल्डर्स को बार-बार कहा है कि वो ब्याज भेजने के प्रोसेस में है.

वित्त वर्ष 2021-22 पीएफ अकाउंट पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज देने का फैसला किया गया था लेकिन ये अभी तक कर्मचारियों के पीएफ में नहीं आया है. कई खाताधारकों ने सोशल मीडिया पर ईपीएफओ से इसकी शिकायत की है. इसको लेकर अब ईपीएफओ ने जवाब भी दिया है.

ईपीएफओ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि प्रिय सदस्य, ब्याज के भुगतान की प्रक्रिया चलती रहती है और जल्द ही आपके खाते में ये नजर आएगा. ब्याज की रकम का पूरा पेमेंट किया जाएग और ब्याज का नुकसान नहीं होगा.

2021-22 के लिए 4 दशक में सबसे निचले स्तर पर पहुंची थी ब्याज दर
वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार ने ईपीएफ जमा पर 4 दशक की सबसे कम ब्याज दर 8.1 फीसदी को मंजूरी दी थी. ईपीएफ पर 8.1 फीसदी की ब्याज दर 1977-78 के बाद से सबसे कम थी. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.5 फीसदी की ब्याज दर सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज द्वारा मार्च 2021 में तय की गई थी.