भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. सिरीज के पहले दो मुकाबलों में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में जीत हासिल की थी, जबकि तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में अपने नाम किया था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले बृहस्पतिवार सुबह अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पहुंचे.
दोनों नेताओं ने एक गोल्फ कार्ट (गोल्फ खिलाड़ियों को गोल्फ कोर्स ले जाने के लिए तैयार छोटा मोटर वाहन) के जरिये पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया.
पीएम मोदी और अल्बनीज ने अपने-अपने देश की क्रिकेट टीम के कप्तानों- रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप सौंपी.
टेस्ट मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने गोल्फ कार्ट पर सवार पीएम मोदी और अल्बनीज का तालियां बजाकर स्वागत किया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. सिरीज के पहले दो मुकाबलों में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में जीत हासिल की थी, जबकि तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में अपने नाम किया था