पूरी दुनिया 23 अप्रैल को वर्ल्ड बुक एंड कॉपीराइट डे मना रही है. कॉपीराइट ऐसा कानून है, जिसे हममें से हरएक को जानना चाहिए. क्योंकि हम सबका साबका रोज अपनी जिंदगी में इससे पड़ता है. अगर हम किसी किताब से कोई हिस्सा कॉपी कर रहे हों या किसी फोटो का इस्तेमाल कर रहे हों, यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी, तब काफी ज्यादा आशंका रहती है कि हम कॉपीराइट कानून का उल्लंघन गैर जानकारी में करते हैं. इसका खामियाजा भी हमें भुगतना पड़ सकता है.
भारत में कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन वर्ष 1957 में बने कॉपीराइट एक्ट के तहत होता है, जो 1958 से हरकत में आया. वैसे कॉपीराइट का पहला कानून ब्रिटिश राज में 1912 में बना था. उसके बाद इसमें संशोधन भी हुए. 1957 में बने कानून में भी 2012 में जरूरी संशोधन किए गए हैं.
क्या करता है कानून
ये आपके काम को सुरक्षा उपलब्ध कराता है ताकि आपके विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े मौलिक काम की न तो कोई कॉपी कर सके और न ही उस पर अपना हक जता सके. साथ ही आपके उस काम या उत्पाद की विशिष्टता बनी रहे.
कॉपीराइट के क्षेत्र
कॉपीराइट के तहत ढेर सारे अधिकार आते हैं. जो लेखन से लेकर साउंड रिकार्डिंग, फिल्म और कलात्मक कामों से जुड़े होते हैं. ये आपके काम की मौलिकता की कई तरह से सुरक्षा करता है
– फिर से उत्पादन न हो
– इसे किसी और तरीके से बदलकर इस्तेमाल में नहीं लाया जाए
– ट्रांसलेशन नहीं हो
कॉपीराइट एक तरह से कानूनी अधिकार है, जो साहित्य, नाटक, संगीत, फिल्मों और कलात्मक कामों के क्रिएटर्स पर लागू होता है. कई बार बिजनेस और स्टार्टअप को भी कॉपीराइट के तहत रजिस्टर्ड कर सकते हैं. इसका संबंध इंस्ट्रक्शन मेन्यूअल, प्रोडक्ट लिटरेचर और यूजर्स गाइड से होता है.
कॉपीराइट किसे अधिकार देता है
आमतौर पर कॉपीराइट कानून के जरिए क्रिएटर अपने काम पर अधिकार हासिल करता है लेकिन कई बार क्रिएटर के एम्पलायर उस काम पर कॉपीराइट अधिकार हासिल करता है.
किन कामों को कॉपीराइट प्रोटेक्ट करता है
– साहित्यिक काम
– नाटक संबंधी काम
– संगीत कार्य
– कलात्मक काम (पेंटिंग, फोटोग्राफी, कलाकृति)
– प्रकाशित संस्करण
– प्रकाशित लेख
– रिकार्डेड साउंड (संगीत, गाना, नाटक, भाषण, लेक्चर आदि)
– मूवी, फिल्म और टेलीफिल्म
– टीवी और रेडियो का ब्राडकास्ट
– तकनीक संबंधी काम
इसे विस्तार से पढ़ने के लिए http://copyright.gov.in/Documents/CopyrightRules1957.pdf देखें . साथ ही कॉपीराइट पर सरकार की कंपलीट हैंडबुक देखने के लिए http://copyright.gov.in/Documents/handbook.html देखें
क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
इसके लिए सरकार की कॉपीराइट से संबंधित साइट http://copyright.gov.in पर जाएं
यहां आपको आवेदन को आनलाइन भरने के विकल्प मिलेंगे. हालांकि उससे पहले आपको यहां लॉगिन करना होगा, जो निःशुल्क है. कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन के लिए फार्म 904 भरा जाता है. भारत में फिल्मों और टीवी की कहानी पर कॉपीराइट संपदा की सुरक्षा के लिए अलग से एक एसोसिएशन है.