देश

पीएम मोदी 5 वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी, फिर बीजेपी कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का गुरु मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भोपाल आ रहे हैं. अपने कुछ घंटों के इस दौरे में वो रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेनों (रानी कमलापति-जबलपुर और रानी कमलापति -इंदौर) को हरी झंडी दिखाएंगे. उसके बाद बीजेपी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मेरा बूथ सबसे मजबूत में शामिल होंगे. ये मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के अभियान का शंखनाद है. पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देने आ रहे हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले पिछले एक साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश में ये पांचवा दौरा है. मध्यप्रदेश के साथ पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यकर्ताओं को विजय मंत्र देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मुझे कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र देंगे.

मेरा बूथ सबसे मजबूत
विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं को जीत का गुरु मंत्र देंगे. प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के चयनित 3000 मंडल स्तर के नेता शामिल होंगे. जिन्हें पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा संबोधित करेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी की संबोधन के बाद चयनित कार्यकर्ता सवाल भी कर सकते हैं. यहां से प्रशिक्षण लेकर सभी 3000 कार्यकर्ता अपने-अपने चिन्हित इलाकों में 10-10 दिन बिताएंगे. एक-एक कार्यकर्ता को 150 मंडल की जिम्मेदारी दी गई है. कुल 45,000 मंडल तक सभी कार्यकर्ता पहुंचेंगे. ये लोग बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को ट्रेंड करेंगे ताकि वह सरकार की तमाम उपलब्धियों को सामने रख सकें. अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे. एक एक बूथ जितना ज्यादा मजबूत होगा जीत उतनी ही आसान और बड़ी होगी.