देश

Rain Alert: हो जाएं सावधान! अगले 5 दिन पूरे देश में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग की किसानों को ये विशेष सलाह

भारतीय मौसम विभाग ने देश के अधिकांश हिस्‍सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले चार-पांच दिन पूरे देश में ऐसी ही स्थिति रहने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने किसानों को यह सलाह दी कि वो अपनी फसलों में पानी भरने की समस्‍या से बचने का इंतजार कर लें. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि अब देश में मानसून काफी अधिक एक्टिव हो चुका है. भारत के मध्‍य-पूर्वी, उत्‍तर-पश्चिमी और पश्चिमी हिस्‍से में मानसून काफी ज्‍यादा एक्टिव रहने वाला है. दक्षिण-पश्चिम की तरफ से बढ़ रहे मानसून का असर गुजरात, राजस्‍थान, हरियाणा, पंजाब और हिमालय के पश्चिमी भाग में स्थित अन्‍य हिस्‍सों में दिखेगा.

मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया कि दक्षिण-पश्चिम नसून उत्‍तरी अरब सागर में आगे बढ़ रहा है. इस कारण गुजरात, पंजाब, राजस्‍थान और जम्‍मू-कश्‍मीर के बाकी बचे हिस्‍से में मानसून पहुंच सकता है. अगले दो दिन के दौरान भी दक्षिण-पश्चिम मानसून ऐसे ही आगे बढ़ते रहेगा, जिसके चलते इन हिस्‍सों से जुड़े ज्‍यादा से ज्‍यादा इलाकों मे बारिश होगी.

इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश
पूर्वी और उत्‍तर-पूर्वी भारत के लिए कहा गया है कि यहां अगले पांच दिनों तक ज्‍यादातर जगहों पर हल्‍की से लेकर मध्‍य दर्जे की बारिश हो सकती है. ओडिशा में तेज से बहुत तेज स्‍तर की बारिश सोमवार को होने का अनुमान लगाया गया. कुछ ऐसी ही बारिश 26 से 30 जून के दौरान कोंकण, गोवा, गुजरात और मध्‍य प्रदेश के घाट क्षेत्र में होने का अनुमान है