टैक्स सेविंग ईएलएसएस फंड्स (ELSS) का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. कुछ ईएलएसएस स्कीम्स ने पिछले पांच सालों में शानदार अनुएलाइज्ड रिटर्न सिप और एकमुश्त निवेश पर दिया है. ईएलएलएस फंड्स में 1.5 लाख रुपये के निवेश पर इनकम टैक्स की धार 80सी के तहत टैक्स में छूट मिलती है. साथ ही म्यूचुअल फंड का रिटर्न भी बैंक एफडी जैसे परंपरागत निवेश साधनों से अच्छा रहता है. यही कारण है कि अब टैक्स सेविंग और बेहतरीन रिटर्न चाहने वाले ऐसे लोग इनमें निवेश कर रहे हैं, जो थोड़ा रिस्क उठाने से परहेज नहीं करते.
ईएलएसएस स्कीम्स में पैसा लगाने से पहले निवेशकों को यह बात अच्छे से समझ लेनी चाहिए कि यह जरूरी नहीं है कि हर बार इनमें पैसा लगाने से मुनाफा ही हो. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होता है, इसलिए इनमें लगाया पैसा डूब भी सकता है. आज हम आपको ऐसे पांच ईएलएसएस के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले पांच सालों में 24 फीसदी तक रिटर्न निवेशकों को दिया है.
क्वांट टैक्स स्कीम
एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की वेबसाइट पर उपलब्ध 23 जून, 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार क्वांट टैक्स प्लान के डायरेक्ट प्लान ने पांच साल में 24.17 फीसदी और रेगुलर प्लान ने 22.24 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. इस तरह यह रिटर्न देने के मामले में अव्वल स्कीम है.
केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर फंड
केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर फंड ने भी पिछले पांच सालों में निवेशकों को खूब मुनाफा दिया है. इस योजना के डायरेक्ट प्लान ने पांच साल में 16.59 फीसदी और रेगुलर प्लान ने 15.30 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है.