देश

शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 260 अंक उछला, 22 हजार के पार बंद हुआ निफ्टी

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (10 मई) को भारतीय शेयर बाजार में हरियाली देखने को मिली. शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमा. 5 दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को बाजार बढ़त पर बंद होने में सफल हुआ. एफएमसीजी, मेटल, तेल-गैस और पावर सेक्टर में तेजी नजर आई. ऑटो, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में तेजी रही.

कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 260.30 अंक यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 72,664.47 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 97.70 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 22,055.20 अंक पर बंद हुआ.

9 मई को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 9 मई को बीएसई सेंसेक्स 1,062.22 अंक यानी 1.45 फीसदी लुढ़क कर 72,404.17 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 345 अंक यानी 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 21,957.50 अंक पर बंद हुआ था.