देश

5वें दिन भी नुकसान की राह पर बाजार, 200 अंक से ज्यादा लुढ़ककर खुला सेंसेक्स

वैश्विक दबाव में घरेलू शेयर बाजार आज गुरुवार को लगातार पांचवें दिन नुकसान की राह पर है. बाजार ने कारोबार की शुरुआत 200 अंक से ज्यादा के नुकसान के साथ की.

शुरुआती सेशन में बाजार पर दबाव बने रहने की आशंका दिख रही है. सीमित दायरे में ट्रेड के बाद सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स लगभग 100 अंक के नुकसान में 74,400 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी करीब 25 अंक नीचे 22,680 अंक के पास था.

पहले से गिरावट के संकेत
कारोबार शुरू होने के पहले से ही इस बात की आशंका बढ़ी हुई थी आज खुलते ही बाजार लाल निशान में जा सकता है. बाजार खुलने से पहले गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा करीब 70 अंक नीचे 22,660 अंक के पास ट्रेड कर रहा था. प्री-ओपन सेशन में बीएसई सेंसेक्स में 275 अंक तक की गिरावट देखी गई, जबकि निफ्टी लगभग 90 अंक के नुकसान में रहा.

4 दिनों से गिर रहा है बाजार
इससे पहले घरेलू बाजार लगातार 4 दिन से नुकसान में बंद हो रहा था. बुधवार को घरेलू बाजार में अच्छी-खासी गिरावट देखी गई थी. बीएसई सेंसेक्स 667.55 अंक (0.89 फीसदी) टूटकर 74,502.90 अंक पर बंद हुआ था. यह चंद दिनों पहले बनाए गए 76,009.68 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल से 15 सौ अंक से ज्यादा नीचे है. वहीं एनएसई निफ्टी कल 183.45 अंक (0.80 फीसदी) गिरकर 22,704.70 अंक पर रहा था.

कल लुढ़क गए अमेरिकी बाजार
घरेलू बाजार में अभी आ रही गिरावट के लिए वैश्विक कारणों को जिम्मेदार माना जा रहा है. बुधवार को वॉल स्ट्रीट में भारी गिरावट आई थी. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़ककर 1 महीने के निचले स्तर पर आ गया था. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.74 फीसदी की और टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक में 0.58 फीसदी की गिरावट आई थी.

एशियाई बाजारों का ऐसा बुरा हाल
आज एशियाई बाजार भी भारी नुकसान में ट्रेड कर रहे हैं. जापान का निक्की 22 इंडेक्स 2 फीसदी से भी ज्यादा के नुकसान में है. टॉपिक्स इंडेक्स में 1.4 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1 फीसदी डाउन है, तो कोस्डैक 0.6 फीसदी गिरा हुआ है. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स फ्यूचर ट्रेड में खराब शुरुआत के संकेत दे रहा है.

बड़े शेयरों का शुरुआती रुझान
शुरुआती सेशन में ज्यादातर बड़े शेयर लुढ़के हुए हैं. 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स के सिर्फ 6 शेयर ग्रीन जोन में थे और 24 गिरे हुए थे. टाटा स्टील सबसे ज्यादा करीब ढाई फीसदी के नुकसान में था. पावरग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन जैसे शेयर भी 1-1 फीसदी नीचे थे. दूसरी ओर एसबीआई सबसे ज्यादा 1.15 फीसदी के फायदे में था. कोटक बैंक भी करीब 1 फीसदी के नुकसान में था.