देश

63 घंटे का मेगा ब्‍लॉक, 72 मेल-एक्सप्रेस और 956 लोकल ट्रेनें रद्द, यह शहर तो थम ही जाएगा

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रेलवे प्लेटफॉर्म विस्तार कार्यों के लिए सेंट्रल रेलवे 63 घंटे का मेगा ब्लॉक (Mumbai Mega Block) रखेगा. 30 मई की मध्य रात्रि से होने वाले इस मेगा ब्‍लॉक से मुंबई की जीवन रेखा कही जाने वाली लोकल ट्रेनों की सेवाएं तो ठप होंगी ही साथ ही कई सारी मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित होंगी. मेगा ब्लॉक की शुरुआत ठाणे से होगी और 30-31 मई की रात 00.30 बजे से 2 जून की दोपहर 15.30 बजे तक ठाणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 व 6 को चौड़ा करने का काम होगा. सीएसएमटी के प्लेटफॉर्म संख्‍या 10 व 11 के विस्तार के लिए 31 मई को रात 12:30 की रात से 36 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा. यह ब्लॉक 2 जून की दोपहर साढ़े 12.30 बजे तक होगा.

तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्य की वजह से लोकल ट्रेनों के साथ लंबी दूरी की ट्रेनें भी प्रभावित होंगी. कई लंबी दूरी की ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. कोंकण जाने वाली ट्रेनें पनवेल स्टेशन से रवाना होंगी. ब्लॉक के दौरान अधिकतर लोकल ट्रेन की सेवा सीएसएमटी के बजाए दादर या भायखला में समाप्त कर दी जाएगी.

956 उपनगरीय ट्रेनें रद्द
मध्य रेलवे ने जानकारी दी है कि ब्लॉक के कारण मुख्य और हार्बर कॉरिडोर पर कुल 72 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें और 956 उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी. शुक्रवार को 161, शनिवार को 534 और रविवार को 235 लोकल सेवाएं रद्द होंगी. वडाला, दादर, ठाणे, पुणे, पनवेल और कई मेल-एक्सप्रेस और उपनगरीय ट्रेनें शॉर्ट-टर्मिनेट और शॉर्ट-ओरिजिनेट की जाएंगी.

उपनगरीय ट्रेनों के रद्द होने के कारण मध्‍य रेलवे ने ब्‍लॉक के दौरान कंपनियों से अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देने या यात्रियों की संख्या कम करने के लिए किसी अन्य तरीका तलाशने की गुजारिश की है.

444 ट्रेनें होंगी शॉर्ट टर्मिनेट
मध्य रेलवे ने 444 लोकल ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट करने की जानकारी दी है. शुक्रवार को सबसे कम 7 सर्विस, जबकि शनिवार को 306 और रविवार को 131 लोकल ट्रेन सर्विस शॉर्ट टर्मिनेट होंगी.