देश

फिर बढ़े सोने के भाव, चांदी में गिरावट; जानें आज का ताजा रेट

खरमास खत्म हो गया है. इस बीच अगर आप सोना और चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के भाव में उछाल और चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है. ऐसे में अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 67,550 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 70,930 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 95,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने के भाव में उछाल व चांदी के भाव में गिरावट देखी की गई. प्रति किलो चांदी के भाव में आज 1,200 रुपए की गिरावट देखी गई है.आज चांदी प्रति किलो 95,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (मंगलवार)शाम तक चांदी 96,200 रुपए की दर से बेची गई थी.

सोने के भाव में उछाल
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में उछाल आया है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 66,850 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 67,550 रुपए तय की गई है. यानी दाम मे 700 रुपए का उछाल आया है. वहीं, मंगलवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 70,190 रुपए के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 70,930 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में 740 रुपए का उछाल आया है.