देश

Tata की कंपनी ने कराई ताबड़तोड़ कमाई, निवेशकों ने हफ्तेभर में छापे 43 हजार करोड़ रुपये

सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों में से 8 के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 2,10,330.26 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे ज्यादा फायदा में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) रहीं. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 85.31 अंक या 0.10 फीसदी के लाभ में रहा. सेंसेक्स शुक्रवार (19 जुलाई) को 81,587.76 के अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा था. ‘मुहर्रम’ के मौके पर बुधवार (17 जुलाई) को शेयर बाजार बंद रहे थे.

TCS और LIC के निवेशक हुए मालामाल
रिपोर्टिंग वीक में टीसीएस का मार्केट वैल्यूएशन 42,639.16 करोड़ रुपये बढ़कर 15,56,772.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एलआईसी का मार्केट वैल्यूएशन 36,748.23 करोड़ रुपये बढ़कर 7,01,695.24 करोड़ रुपये हो गया.

इन कंपनियों को भी फायदा
इंफोसिस की बाजार हैसियत 33,569.16 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,44,396.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एसबीआई का मार्केट कैप 26,372.23 करोड़ रुपये बढ़कर 7,93,576.49 करोड़ रुपये हो गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट वैल्यूएशन 24,494.49 करोड़ रुपये बढ़कर 6,40,651.30 करोड़ रुपये पर और आईटीसी का 19,420.52 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,92,679.30 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यूएशन 16,223.03 करोड़ रुपये बढ़कर 8,31,928.39 करोड़ रुपये रहा. आईसीआईसीआई बैंक का वैल्यूएशन 10,863.44 करोड़ रुपये बढ़कर 8,78,531.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इन कंपनियों को नुकसान
इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 13,124.01 करोड़ रुपये घटकर 12,22,701.34 करोड़ रुपये रह गई, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यूएशन 56,799.01 करोड़ रुपये घटकर 21,03,829.74 करोड़ रुपये रह गया.