देश

पेपर लीक के साफ सबूत नहीं… संसद में बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है. 12 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में आज 1 बजे लोकसभा और 2 बजे राज्य सभा में देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा. यह आर्थिक सर्वेक्षण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी.

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर चल रहे विवाद पर भी संसद में हंगामा हो सकता है. यह तय माना जा रहा है कि इस मुद्दे को विपक्ष संसद में उठाएगी. कांग्रेस की तरफ से सांसद प्रमोद तिवारी इस मुद्दे पर नोटिस देंगे.

साथ ही उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा मार्ग की दुकानों पर मालिकों के नाम और नंबर लिखे जाने वाले आदेश के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. याचिका में सुप्रीम कोर्ट से यूपी सरकार के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है. उत्तराखंड सरकार को भी पक्षकार बनाया गया है.

सुप्रीम कोर्ट में नीट-यूजी परीक्षा में अनियमितताओं और उसे रद्द करने की मांग से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं पर आज फिर सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने शुरुआत से ही इस मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस और EOW की रिपोर्ट भी तलब की है. वहीं इलेक्टोरल बांड मामले में SIT जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. NGO कॉमन कॉज ने याचिका दाखिल की है. याचिका में कोर्ट की निगरानी में SIT जांच की मांग की गई है.