देश

ATS का बड़ा एक्शन, रांची, लोहरदगा, हजारीबाग समेत 14 जगहों पर छापेमारी, अलकायदा जुड़ा है मामला

एटीएस (ATS) की बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम रांची, लोहरदगा, हजारीबाग सहित अन्य 14 जगहों पर छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े मामले को लेकर की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. बताया जा रहा है कि अभी तक आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की गयी है. एटीएस की टीम ने लोहरदगा के कैरो, हजारीबाग के पेलावल समेत अन्य कई जिलों में 14 जगहों पर छापेमारी की है.

बताया जा रहा है कि ATS की अलग-अलग टीम झारखंड के कई लोकेशन पर सुबह से ही छापेमारी करने पहुंची है. दरअसल एटीएस को अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़े मामले में महत्वपूर्ण अपडेट मिला था, जिसके बाद से एटीएस छापेमारी की कार्रवाई की है. फिलहाल इस मामले में ATS के अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम कई लोगों से पूछताछ कर अहम जानकारी जुटाने में लगी है.