छत्तीसगढ़

वनरक्षक भर्ती परीक्षा 22 सितंबर को , एडमिट कार्ड के लिए करें रजिस्ट्रेशन

छत्तीसगढ़ में निकली वनरक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है. छत्तीसगढ़ व्यापमं ने बताया है कि वनरक्षक भर्ती लिखित परीक्षा 22 सितंबर को आयोजित की जाएगी. व्यापमं के अधिकारियों ने बताया है कि शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद पात्र अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिए छत्तीसगढ़ व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसमें जिले का चयन करना जरूरी है. व्यापमं रजिस्ट्रेशन नंबर और परीक्षा जिला चयन के बाद ही लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

व्यापमं वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन और परीक्षा जिला चुनने की अंतिम तिथि आठ सितंबर 2024 है. एडमिट कार्ड व्यापमं की वेबसाइट पर 16 सितंबर को अपलोड किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए व्यापमं की वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in पर विजिट किया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ वनरक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल

– वनरक्षक भर्ती लिखित परीक्षा 22 सितंबर को
– व्यापमं वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन व जिला के चयन 23 से 8 सितंबर तक
– प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि- 16 सितंबर
– परीक्षा की तिथि (संभावित)- 22 सितंबर
– परीक्षा का समय- सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक
– परीक्षा केंद्र-बिलासपुर और रायपुर