छत्तीसगढ़

नारायणपुर में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, ITBP के 2 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिा है. शनिवार को अबूझमाड़ के मोहंदी इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. धमाके में 2 जवान घायल हो गए. नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है. घायल दोनों आईटीबीपी के जवान शहीद हो गए हैं. बताया जा रहा है कि डीआरजी, बस्तर फाइटर और एसटीएफ के जवान सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे. तभी नक्सलियों ने ये ब्लास्ट किया. फिलहाल घायल जवानों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक नारायणपुर अबूझमाड़ के मोहंदी औक ईरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग अभियान के लिए धुरबेड़ा की ओर रवाना हुई थी. सर्चिंग अभियान के दौरान कोडलियर गांव के नजदीक जंगल में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से आईटीबीपी के दो जवान घायल हो गए. तो वहीं 2 जवान शहीद हो गए हैं. शहीद जवान के नाम अमर पंवार, निवास, जिला सतारा महाराष्ट्र और राजेश, निवासी जिला कडपा आंध्र प्रदेश बताया जा रहे हैं.