
बलरामपुर :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अंतर्गत दूसरे चरण में बलरामपुर जनपद पंचायत में मतदान संपन्न हुआ। जिसमें ग्रामवासियों को अपना प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिल मिला। पहुंच विहीन क्षेत्र में भी मतदान को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। जहां लोगों का लोकतंत्र के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत खड़ियादामर के आश्रित गांव बचवार में जो उंचे पहाड़ी पर बसा है तथा वहां जाने का मार्ग दुर्गम एवं पहुंचविहीन है।
बचवार ग्राम बलरामपुर जनपद पंचायत अंतर्गत जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस गांव में कुल मतदाताओं की संख्या 72 है, जिसमें 37 पुरुष एवं 35 महिला मतदाता हैं। प्रशासन द्वारा गावं के मतदाताओं के लिए ग्राम बचवार से लगभग 6-7 पहले स्थित ग्राम बुद्धूडीह में मतदान केन्द्र बनाया गया था। बचवार के ग्रामीण पहाड़ों के रास्ते चलकर मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मतदान का प्रयोग किया।