
भानुप्रतापपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद सोमवार को चौगेल ग्राम पंचायत में सरपंच और पंचों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। विमला नेताम सरपंच सहित सभी पंचो ने शपथ लेकर पदभार ग्रहण किया।
शपथ के बाद सरपंच विमला ने कहा की गांव में मूलभूत सुविधा को मुहैया कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. साथ शासन की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे। इसके अलावा राशन कार्ड बनवाना, महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को दिलाना, पीएम आवास के हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने का काम करेंगे। गांव के सर्वांगीण विकाश के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। पूर्व सरपंच शैलेंद्र मरकाम ने कार्यभार सौंपा इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे