देश

ड्रैगन की अन्य देशों को चेतावनी- ताइवान पर अमेरिका की नकल की कतई कोशिश न करें, होंगे गंभीर नतीजे

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अन्य देशों को ताइवान पर अमेरिका के राजनीतिक रुख का पालन नहीं करने की चेतावनी दी है. चीनी विदेश मंत्री ने धमकी दी कि ऐसा करने के नतीजे गंभीर हो सकते हैं. चीन के विदेश मंत्री वांग यी का कहना है कि कुछ देश ‘राजनीतिक स्वार्थ’ से काम कर रहे हैं और यह ‘चीन के साथ संबंधो की नींव को गंभीर रूप से कमजोर कर देगा.’

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक खबर के मुताबिक बुधवार को चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वांग ने मंगोलिया, दक्षिण कोरिया और नेपाल के विदेश मंत्रियों के साथ हाल के दिनों में तीन अलग-अलग बैठकों के दौरान अपना ये संदेश दिया. उन्होंने कहा कि कुछ देशों के राजनेताओं ने ताइवान पर वाशिंगटन के नेतृत्व का अनुसरण किया था और राजनीतिक हितों के अपने दायरे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे.

बयान के अनुसार वांग ने इन बैठकों में कहा कि इससे चीन के साथ उनके संबंधों की नींव गंभीर रूप से कमजोर हो जाएगी. चीनी विदेश मंत्री ने ताइवान में आजादी-समर्थक ताकतों से हालात को गलत तरीके से न समझने और उनकी क्षमता को कम आंकने से बचने की अपील की. उन्होंने कहा कि अमेरिकी हाउस की स्पीकर नैंसी पेलोसी की यात्रा एक राजनीतिक उकसावे वाली घटना थी और बीजिंग को अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए कार्रवाई करने की जरूरत है.