देश

सुपरटेक ट्विन टॉवर को गिराने के लिए पलवल से नोएडा पहुंचा विस्फोटक

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट के ट्विन टावर को ध्वस्त करने के लिए आज से विस्फोटक लगाने का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए पलवल से विस्फोटकों की पहली खेप पहुंच चुकी है. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक ट्विन टॉवर को गिराने के लिए 28 अगस्त की तारीख तय की है. ऐसे में अब से 15 दिनों तक रोजाना 325 किलोग्राम विस्फोटक लाकर इन दोनों टॉवरों में लगाया जाएगा.

इस दौरान इन विस्फोटकों की सुरक्षा के लिए करीब 1 दर्जन पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जिनकी निगरानी में ये विस्फोटक पलवल के नोएडा लाए जाएंगे और फिर एडिफिस के इंजीनियर्स इन्हें दोनों टॉवरों में बनाए गए छेद में फिट करेंगे.

विस्फोटक की डिटेल
ट्विन टॉवर के हर एक कॉलम में 5 से ज्यादा होल्स नहीं होंगे और प्रत्येक छेद में 1.375 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक नहीं लगाया जाएगा. इन विस्फोटकों को लेकर NEWS 18 को मिली जानकारी के मुताबिक, 325 किलोग्राम SUPER POWER 90 (25 x 200mm) विस्फोटर लाया जाएगा. इसके साथ ही 63300 मीटर सोलर कोर्ड, 10990 नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 4 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर लगाया जाएगा.