देश

क्रूड ऑयल में गिरावट, चेक करें पेट्रोल-डीजल के नए रेट, देखें अपने शहर का भाव

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. क्रूड ऑयल फिलहाल 92.55 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास बना हुआ है. इसका असर भारत पर भी हो रहा है. देश की सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार सुबह पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. दिल्‍ली को छोड़ मुंबई सहित सभी तीन महानगरों में पेट्रोल की कीमत अभी 100 रुपये ऊपर है.

राहत की बात यह है कि तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश के चारों महानगरों समेत सभी प्रमुख शहरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और मुंबई में 106.31 रुपये लीटर बिक रहा है. डीलर्स का कहना है कि क्रूड के भाव अगर ऊपर जाते हैं तो कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दाम दोबारा बढ़ा सकती हैं.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.