देश

टॉप 10 कंपनियों में 6 का मार्केट कैप ₹1.56 लाख करोड़ बढ़ा, RIL को सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 6 के मार्केट कैप (Market Capitalisation) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,56,247.35 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप चढ़ गया. वहीं इंफोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर और जीवन बीमा निगम (LIC) के मार्केट कैप में गिरावट आई.

1.83 फीसदी उछला सेंसेक्स

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,074 अंक या 1.83 फीसदी के लाभ में रहा. वहीं निफ्टी 300 अंक या 1.95 फीसदी चढ़ गया. बाजार ने लगातार चौथी बार साप्ताहिक लाभ दर्ज किया है.

इन कंपनियों का भी मार्केट कैप बढ़ा

रिपोर्टिंग वीक में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 66,772.08 करोड़ रुपये बढ़कर 17,81,028.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. टीसीएस की बाजार हैसियत 12,642.03 करोड़ रुपये बढ़कर 12,44,004.29 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक की 32,346.90 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,25,207.35 करोड़ रुपये रही.