चीन में हर पांचवा घर खाली मिलने से चीनी प्रॉपर्टी बाजार में संकट आने की चेतावनी जारी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक 5 करोड़ फ्लैट चीन में खाली हैं, जिसपर थिंक टैंक ने संपत्ति बाजार के और संकट में जाने की चेतावनी दे दी है.
बीआरआई (Beike Research Institute) ने अपने नए अध्ययन में कहा है कि चीन में घरों की कमी नहीं है और ज्यादातर घर खाली ही मिल रहे हैं. इस तरह की उच्च रिक्ति देश के लिए जोखिम भरा है,
इससे चीनी प्रॉपर्टी बाजार में संकट आएगा.
आंकड़ों में चीन ने अमेरिका और ब्रिटेन को भी पीछे छोड़ा
इस महीने की शुरुआत में जारी बीआरआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य भूमि चीन में औसत रिक्ति दर 12.1 प्रतिशत है. जारी आंकड़ों के अनुसार चीन ने अमेरिका,ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, सिंगापुर, ब्रिटेन और हांगकांग को भी पीछे छोड़ दिया है.
किरायेदार या खरीदार ढूंढना आसान नहीं
चीन के स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां किरायेदार या खरीदार ढूंढना आसान नहीं है. खासकर हार्बिन और शंघाई शहर में. शंघाई में रह रहे एक परिवार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके चार शहरों में घर हैं, लेकिन उनमे से तीन खाली पड़े हैं और ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने घर तो खरीद लिया, लेकिन किरायेदार अभी तक ढूंढ रहे हैं.