विदेश

सोमालिया में बड़ा टेररिस्ट अटैक, 8 नागरिकों की मौत, होटल पर आतंकियों का कब्जा

आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने शनिवार को सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के केंद्र में एक होटल पर कब्जा कर लिया. खबरों के मुताबिक सोमाली राजधानी में ये हमला दो कार बम विस्फोटों के बाद गोलीबारी के बीच हुआ. आतंकी समूह अल-शबाब ने इस जिम्मेदारी ली है. मोगादिशु की आमीन एम्बुलेंस सेवाओं के निदेशक और संस्थापक अब्दिकादिर अब्दिरहमान ने कहा कि शुक्रवार की देर रात नौ घायल लोगों को होटल से बाहर निकाला गया. खबरों में कहा गया है कि टेररिस्ट अटैक में 8 नागरिकों की मौत हो गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो कार बमों ने होटल हयात को निशाना बनाया. एक होटल के पास बैरियर से टकराया तो दूसरा होटल के गेट से जा टकराया. मान जा रहा ​​है कि आतंकी होटल के अंदर घुसने में कामयाब रहे हैं. दो खुफिया अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर इस घटना की पुष्टि की.

About the author

NEWSDESK