देश

53 हजार के करीब पहुंचा सोने का भाव, चांदी भी 63 हजार के पार

भारतीय वायदा बाजार में मंगलवार 15 नवंबर को सोने और चांदी के भावों (Gold-Silver Price Today) में तेजी बरकरार है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज दोनों कीमती धातुएं हरे निशान में कारोबार कर रही हैं. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सोने का भाव (Gold Price Today) शुरुआती कारोबार में 0.11 फीसदी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. कल सोने का भाव 0.71 फीसदी की तेजी के सथ बंद हुआ था. वहीं, चांदी का रेट (Silver price Today) आज एमसीएक्‍स पर 0.16 फीसदी तेज है. कल भी चांदी का रेट वायदा बाजार में 1.50 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था.

मंगलवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 60 रुपये मजबूत होकर 52,778 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने का भाव आज 52,743 रुपये पर खुला था. खुलने के बाद एक बार यह 52,783 रुपये तक गया. कुछ देर बाद यह 52,778 रुपये पर कारोबार करने लगा. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी का भाव तेज है. चांदी का रेट आज 100 रुपये बढ़कर 62,570 रुपये हो गया है. चांदी का भाव 62,550 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 62,525 रुपये तक चला गया. लेकिन बाद में भाव थोड़ा संभलकर 62,570 रुपये हो गया.