छत्तीसगढ़

बस्तर में बारसूर का अखनतराई तालाब रहस्यमयी है.यहां जाने से लोग डरते हैं

रायपुर .छत्तीसगढ के छत्तीसगढ के बस्तर में बारसूर का अखनतराई तालाब रहस्यमयी है.यहां जाने से लोग घबराते और डरते हैं.दंतेवाड़ा जिले का बारसूर ऐतिहासिक धरोहरों की नगरी है जहां कई छिपे हुवे रहस्य मौजूद हैं.अखनतराई ऐसा ही तालाब है जहां जाने के नाम से लोगों का दिल धक्क से हो जाता है. यह तालाब बस्ती से थोडी दूर पर जंगल झाडियों के बीचहै जहां तरह तरह के जीव जंतुओं का बसेरा है.साथ ही अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ है.कहते हैं कि यह तालाब अपने गर्भ में रहस्यमयी नागलोक का राज छिपाये हुवे है.,नागवंशी राजाओं ने यहां हर तालाब के पास एक मंदिर बनवाया था पर इस तालाब को छोड दिया था. बतातेे हैं कि इसीलिये इस तालाब और आसपास नागों का बसेरा है.बहरहाल इस तालाब मेेंं पक्षियोंके समूह का डेरा है.