देश

तिमाही नतीजों के बाद सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, निफ्टी भी 100 अंकों की गिरावट, ऐक्सिस बैंक के शेयर 6% टूटे

शेयर बाजार में आज यानी 25 जुलाई को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 79,740 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 100 अंक से ज्यादा की गिरावट है और ये 24,300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट और केवल 3 में तेजी है. इसके साथ ही निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में गिरावट, 5 में तेजी और 2 में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.

एक्सिस बैंक के शेयर 6% से ज्यादा गिरे
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे के बाद एक्सिस बैंक के शेयर में 6.64% की गिरावट देखी जा रही है. प्राइवेट सेक्टर लेंडर बैंक ने कल यानी बुधवार (24 जुलाई) को अप्रैल-जून के कमाई के आंकड़े जारी किए थे. अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को 6,035 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ. सालाना आधार पर इसमें 4% की बढ़ोतरी हुई है.

लेकिन, जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले यह 15.39% कम हुआ है, जिसका असर प्राइवेट सेक्टर लेंडर के शेयर में आज देखी जा रही है.

6 महीने में 11.14% का मिला रिटर्न
बीते एक साल में एक्सिस बैक के शेयर ने 20.37% का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीने में यह 11.14% और इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक यह 5.54% चढ़ा है. वहीं पिछले 5 दिन में इसमें 11.13% और एक महीने में 8.89% की गिरावट रही है.