
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कुलपति के सामने ही जमकर दो गुटों के बिच मारपीट का मामला सामने आया है | दरसल यूनिवर्सिटी में खेल संबंधी जानकारी लेने कुलपति के पास पहुंचे बॉटनी, फॉरेंसिक सहित अन्य विषयों के छात्रों से कुलपति के सामने ही फिजिकल एजुकेशन और बाहर से आए छात्रों ने मारपीट शुरू कर दी गयी और ह सब कुलपति कार में बैठकर देखते रहे। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
। यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम के बाहर दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे कई छात्र चोटिल भी हुए। इनमें दो छात्र की हालत गंभीर है,2 छात्रों को सिम्स में भर्ती कराया गया।छात्रों के मुंह और नाक से खून निकला है|
क्या है पूरा मामला:-एबीवीपी से जुड़े छात्र आराध्य ने बताया कि यूनिवर्सिटी में चार महीने पहले शतरंज का ट्रायल कराया गया था। जिसमे में चेस के ट्रायल में 100 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 6 का चयन हुआ था। इन्हें जोनल खेल प्रतियोगिता में भेजने की बात थी, लेकिन फंड और कोच केअभाव में इन छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने से रोक दिया गया। इसे लेकर फिजिकल एजुकेशन एचओडी रत्नेश सिंह से मिले, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं सुनी | दरअसल, यूनिवर्सिटी में शनिवार को एक कार्यक्रम के बाद ऑडिटोरियम से बाहर निकल रहे कुलपति डॉ. आलोक चक्रवाल से मिलने के लिए छात्र पहुंचे थे, लेकिन छात्रों को बाहर से आए लोगों ने मिलने नहीं दिया। कुलपति के कार में बैठते ही सामने विवाद शुरू हो गया। बातें यह भी कही जा रही की फिजिकल एजुकेशन एचओडी रत्नेश सिंह के इशारे पर छात्रों से मारपीट की गई है।
कुलपति की उपस्थिति में हुई इस मारपीट के दौरान अन्य शिक्षक भी मौजूद थे, लेकिन छात्र आपस में भिड़ते रहे। अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। इस झगड़े में फॉरेंसिक विभाग के छात्र सक्षम पाठक बेहोश हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, जम्मू-कश्मीर से पढ़ाई करने आए छात्र मोहम्मद रहमान को भी गंभीर चोटें आई हैं।इस बीच, कुछ छात्राओं के साथ भी दुर्व्यवहार की खबर सामने आई है। मारपीट में घायल छात्रों ने सिम्स में इलाज कराने के बाद कोनी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने फिजिकल एजुकेशन के कुछ छात्रों सहित अन्य पर हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।जिसमे 9 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज स्टूडेंट की शिकायत पर कोनी थाना पुलिस ने मामले में सौरभकुमार, सौरभ सिंह, अमृतांश दुबे, सूरज सिंह, रूपेश कुमार, हिमांशु शर्मा, गौरव कुमार, स्वप्निल सिन्हा, साजिद खान समेत 9 लोगो का नाम सामने आया है |
वही ABVP यूनिवर्सिटी इकाई के अध्यक्ष आराध्य तिवारी ने बताया कि, कुलपति छात्र विरोधी हैं। छात्रों की बात सुनने की जगह उन्हें आपस में लड़वाने और बाहर से गुंडे बुलाकर मारपीट कराने का काम कर रहे हैं। यह असहनीय और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इसलिए हम सब छात्र मिलकर एक बड़ा आंदोलन कर छात्र विरोधी कुलपति को बाहर का रास्ता दिखाएंगे। वहीं मारपीट और आरोपों पर यूनिवर्सिटी प्रबंधन का कोई बयान सामने नहीं आया है।