
वेब डेस्क:- प्रयागराज में फिर एक बार में शुक्रवार रात बड़ा हादसा हुआ, जब प्रयागराज कुंभ मेले मेंडुबकी लगानेआये श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।
शुक्रवार रात करीब 2 बजे छत्तीसगढ़ से महाकुंभ में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बोलेरो गाड़ी की बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर से बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमे 10 तीर्थयात्रियों की तत्काल मौत हो गई,ये घटना मिर्जापुर मेजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनु के पुरा गांव की है।
पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे से शवों को निकालने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया। इसके बाद शवों को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस दुर्घटना से लोगों में दहशत और तनाव का महौल फैल गया। बताया गया है कि दुर्घटना में शामिल बस भी महाकुंभ से लौट रही थी और उसमें मध्य प्रदेश के तीर्थयात्री सवार थे।
स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है घटना का कारण ड्राइवर की लापरहवाही बताया जा रहा है ड्राइवर की नींद की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ और लोगो की जान चली गयी, प्रयागराज में हुए इस भयावह हादसे ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।