
वेब-डेस्क :- एलन मस्क (Elon Musk) की टेस्ला (Tesla) कंपनी जल्द भारत में इलेक्ट्रिक कार (EV) लाॅन्च करने जा रही है। टेस्ला को भारत की सड़को में देखेने का सपना साकार होने वाला है। इस साल के अप्रैल महीने में भारत में इसे लॉन्च किया जाएगा। राहत की बात की यह है कि इसकी कीमत करोड़ाें रुपये नहीं होगी, टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार आपको कंपनी के पोर्टफोलियो में से अब तक के सबसे सस्ते दाम में उपलब्ध होगी।
एलन मस्क का लंबे समय से भारत में एंट्री करने का सपना अब होगा पूरा
बीतें दिनों अमेरिका में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एलन मस्क के बीच मुलाकात का असर आपको इसी साल नजर आने वाला है। करोड़ो रुपये में बिकने वाली टेस्ला की कार अब सस्ते दामों में भारत में लॉन्च की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, मात्र 21 लाख में टेस्ला की कार भारत में एंट्री करने वाली, इसी के साथ एलन मस्क का लंबे समय से भारत में एंट्री करने का सपना भी अब पूरा होने वाला है।
गौरतलब है कि एलन मस्क की टेस्ला कंपनी ने जॉब के लिए भारत में वैकेंसी भी निकाली है, कंपनी के विभिन्न 13 पदों पर भारतीय अप्लाई कर सकते हैं। कंपनी ने इसमें बैक-एंड और फ्रंट में काम करने वाली पोस्ट को शामिल किया है। मुंबई और दिल्ली में जॉब वैकेंसी निकाली गई हैं।
इन कंपनियों को टेस्ला देगी टक्कर
एलन मस्क की टेस्ला ने महिंद्रा E 6, टाटा Curvv EV और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है। इन कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारे भारत नें 25 लाख रुपये से कम में खरीदने को मिल जाती हैं। अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अलग तरह की सुनामी देखने को मिल सकती है। आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल की रेस में तगड़ा मुकबला देखने को मिलेगा।
मारुति कंपनी काे होगा नुकसान!
भारतीयाें को मारुति सुजुकी से उम्मीद थी कि वो अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाकर ईवी मार्केट को हिला देगी, लेकिन अब मस्क की टेस्ला ने सभी कंपनियों की धड़कनें बढ़ा दी हैं। बता दें कि मारुति की ई विटारा की कीमत 20 से 25 लाख रुपये हो सकती है और अब इसी बजट में टेस्ला की कार मिल जाएगी तो बाकी कंपनियों इसका नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।
टेस्ला कंपनी में नौकरी का मौका
भारतीयों को कमाई के लिए टेस्ला ने मौका दिया है। कंपनी ने सेल्स और मार्केटिंग, कस्टमर सपोर्ट, ऑपरेशन और टेक्निकल डिपार्टमेंट के लिए वैकेंसी निकाली हैं, जिसमें कोई भी भारतीय जॉब के टर्म्स और कंडीशन देखकर अप्लाई कर सकता है।