
रायपुर :- छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ द्वारा रायपुर नगर निगम के महापौर सहित पार्षदो का सम्मान समारोह का आयोजन 9 मार्च को चंद्राकर छात्रावास परिसर सुंदर नगर महादेवघाट रोड, डगनिया रायपुर में अपरान्ह 3 बजे रखा गया है, जिसमे महापौर और पार्षदों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान दिया जायेगा।
कौन होगा मुख्य अतिथि
इस समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव होंगे। साथ ही आपको बता दे इस समारोह की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष शेखर वर्मा करेंगे ।
महासंघ के अध्यक्ष ने कहा –
माननीय अध्यक्ष वर्मा जी ने बताया है कि आगामी 5 साल तक शहर सरकार के इन पार्षदो के द्वारा विकास व निर्माण की दिशा में कार्य करने और संपूर्ण संसाधनो को विकसित करने की जिम्मेदारी लोगो ने सौंपा है। इन जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सभी जिम्मेदारियों को पूरी करने के लिए सबका साथ जरूरी है। नई जिम्मेदारी मिलने और उस पर खरा उतरने के लिए शुभकामनाएं-बधाई देने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, ताकि आपसी सामंजस्य बना रहे।