
रायपुर :- छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “यह विष्णु का बजट, प्रदेश की खुशहाली का बजट साबित होगा | इस बजट में सरकार ने हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा है जिसमें युवा, महिला, बुजुर्ग, पुरुष, उद्योगपति, पत्रकार, सहित सभी शामिल है |
इस बजट में महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए दिया गया बजट कुछ इस प्रकार है
महतारी वंदन योजना : 5,500 करोड़, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) : 800 करोड़, कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल : 133 करोड़, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना : 100 करोड़, मिशन वात्सल्य योजना 100 करोड़, हाई स्कूल की लड़कियों को साइकिल वितरण 50 करोड़, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 40 करोड़, एकीकृत समर्थन सेवाएं प्रदान करने के लिए वन स्टॉप सेंटर (सखी) : 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं |
समाज कल्याण विभाग के लिए दिया गया बजट कुछ इस प्रकार है
घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बिजली में सब्सिडी : 1000 करोड़ मुख्यमंत्री पेंशन योजना : 420 करोड़, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना : 250 करोड़, सौर ऊर्जा आधारित योजना के लिए अनुदान : 25 करोड़, नियद नेल्लनार योजना के तहत 40 शिविरों में 70 गांव का विद्युतीकरण : 20 करोड़, प्रधानमंत्री आई बस सेवा के लिए आवंटन : 30 करोड़, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवंटन : 200 करोड़, सुखद सहारा योजना के लिए आबंटन : 125 करोड़, दिव्यांगजन को सशक्त बनाने के लिए : 26 करोड़, दिव्यांगजन के लिए शैक्षणिक संस्थान : 30 करोड़, तीसरे लीग समुदाय के लिए विभिन्न कार्य और योजनाएं बनाई गई है |
प्रदेश के पत्रकारों के लिए विशेष प्रावधान
प्रदेश के पत्रकारों के लिए, विशेष प्रावधान किए गए हैं जिसमें पत्रकार सम्मान निधि की राशि को दोगुना करते हुए ₹10000 से बढ़कर ₹20000 किया जाएगा | रायपुर में प्रेस क्लब भवन के रेनोवेशन एवं विस्तार हेतु एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है | मुख्यमंत्री श्री साय के नेतृत्व में राज्य में प्रवासी सम्मेलन भी कराए जाने का निर्णय लिया गया है | बजट में यह घोषणा होने के पश्चात पत्रकारों में बहुत ही खुशी का माहौल है | मैं समस्त पत्रकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूं |
सरगुजा संभाग में हो रहा शिक्षा एवं स्वास्थ्य का विस्तार
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बजट में विशेष बात यह भी रही कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के लिए 110 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान किया गया |बलरामपुर में प्रयास स्कूल के लिए 20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया | अंबिकापुर में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए बजट में प्रावधान किया गया |