
भानुप्रतापपुर :- छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कल विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.65 लाख करोड़ का बजट पेश किया है। इस बजट को लेकर जिले के विभिन्न वर्गों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखी जा रही है। भानुप्रतापपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष डिगेश खापर्डे ने इसे किसानों, महिलाओं, छात्रों और बुजुर्गों के लिए लाभकारी बताया। उन्होने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार के इस दूसरे बजट को ‘गति’ (GATI) की थीम पर आधारित बताया गया है, जिसमें गुड गवर्नेंस (G), इंफ्रास्ट्रक्चर एक्सेलरेशन (A), टेक्नोलॉजी (T) और इंडस्ट्रियल ग्रोथ (I) पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कर्मचारियों को राहत: महंगाई भत्ता 53 प्रतिशत किया गया, वैट में कटौती से पेट्रोल 1 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए बड़े निवेश का ऐलान किया गया। राज्य में 12 नए नर्सिंग कॉलेज, 6 नए फिजियोथेरेपी कॉलेज और रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की स्थापना होगी।
भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी, जबकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए 75,000 करोड़ का प्रावधान किया गया। महतारी वंदन योजना के लिए 5,000 करोड़ और महिला कल्याण हेतु 50 करोड़ का प्रावधान है।यह बजट सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।यह बजट विकास को नई दिशा देगा। उन्होंने इसे व्यापक और संतुलित बताया। कहा कि महिलाओं और गरीबों के लिए बड़ी योजनाएं महतारी वंदन योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे महिलाओं को वित्तीय सहायता मिलेगी। महिला सुरक्षा और कल्याण के लिए 50 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है। गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन योजना को और सुदृढ़ किया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार का यह बजट प्रदेश के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकेत देता है।