
वेब-डेस्क :- हिंदी फिल्मों की दुनिया में एक और स्टार किड की एंट्री हो चुकी है। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान, श्रीदेवी की बेटी के साथ फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आ रहे हैं। इब्राहिम और खुशी की इस फिल्म के बारे में जानिए, कुछ खास बातें।
ओटीटी पर हुआ इब्राहिम का डेब्यू पिछले कुछ समय से स्टार किड्स ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं। शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बाद अब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ‘नादानियां’ में वह खुशी कपूर के अपोजिट हैं। खुशी पहले ही एक ओटीटी फिल्म ‘आर्चीज’ में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में उनकी थिएटर रिलीज फिल्म ‘लवयापा’ भी रिलीज हुई। लेकिन इब्राहिम के लिए यह पहला मौका है, अपने एक्टिंग टैलेंट को दिखाने का। उनकी यह फिल्म यंग ऑडियंस को पसंद आती है या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा।
‘कुछ कुछ होता है’ की पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल फिल्म ‘नादानियां’ के टीचर में फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के एक पॉपुलर डायलॉग, सीन को नए जमाने के हिसाब से इस्तेमाल किया गया। शाहरुख खान ने अपनी फिल्म में ‘प्यार दोस्ती है’ जैसा हिट डायलॉग बोला था। इसी डायलाॅग को इब्राहिम अली खान ने फिल्म ‘नादानियां’ में अलग ढंग से कहा- ‘प्यार एक अरेंजमेंट है, दो दिलों के बीच।’ लेकिन यह डायलॉग दर्शकों को पसंद नहीं आया। उन्हें लगा कि शाहरुख का चार्म पर्दे पर दिखाना किसी के बस की बात नहीं है। इस बारे में कई सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर चुके हैं।

रेंटल बॉयफ्रेंड के कॉन्सेप्ट पर बनी कई फिल्में फिल्म ‘नादानियां’ की कहानी में रेंटल बॉयफ्रेंड का कॉन्सेप्ट है। यही फिल्म को हटकर बनाता है। लेकिन यह कोई नया आइडिया नहीं है। कई कोरियन ड्रामा फिल्म, टीवी शाे में रेंटल बॉयफ्रेंड वाली कहानियां दिखाई जा चुकी हैं। बस ‘नादानियां’ में रेंटल बॉयफ्रेंड के आइडिया में बॉलीवुड मसाला शामिल किया गया है। रोमांस, ड्रामा दर्शकों के लिए भरपूर मात्रा में है।
क्या रहा है सोशल मीडिया रिएक्शन सोशल मीडिया पर इस फिल्म को रिलीज से पहले ही अलग-अलग तरह के रिएक्शन मिले। किसी को इब्राहिम अली खान पसंद आए तो किसी को लगा कि वह पर्दे पर जम नहीं रहे हैं। खुशी कपूर के लिए भी कहा गया कि अब तक उनकी दो फिल्म ‘आर्चीज’ और ‘लवयापा’ को बहुत अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिला है। ऐसे में वह क्या ‘नादानियां’ से दर्शकों को इंप्रेस कर पाएंगी?