खेल

IPL Auction 2023:.87 स्लॉट,405 खिलाड़ी…किस देश के कितने क्रिकेटर होंगे नीलामी का हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी एडिशन के लिए 405 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे. इनमें से सबसे ज्यादा खिलाड़ी भारत के होंगे. आईपीएल के 16वें एडिशन के लिए भारत से कुल 714 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर्ड कराया था जिनमें से बीसीसीआई ने 273 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया. नीलामी में कुल 87 खिलाड़ी ही बिकेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि इतने ही स्लॉट खाली हैं. आइए जानते हैं किस देश के कितने खिलाड़ी नीलामी में अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आएंगे.

भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे. ऑस्ट्रेलिया 21 खिलाड़ियों के साथ दूसरे जबकि साउथ अफ्रीका 22 खिलाड़ियों के साथ तीसरे नंबर पर है. वेस्टइंडीज से 20, इंग्लैंड से 27 वहीं न्यूजीलैंड से 10 खिलाड़ी शामिल होंगे. श्रीलंका के 10 खिलाड़ी जबकि अफगानिस्तान और आयरलैंड के क्रमश: 8 और 4 खिलाड़ियों को नीलामी में मौका दिया गया है. इसके अलावा नीदरलैंड के एक बांग्लादेश से चार वहीं जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ी शामिल हैं, नामीबिया के 2 को मौका मिलेगा. कुल मिलाकर विदेश से 132 खिलाड़ी नीलामी में उतर रहे हैं.