देश

घर बैठे ही वोट डाल सकेंगे 80+ के बुजुर्ग, चुनाव आयोग ने बताई ‘वोट फ्रॉम होम’ की प्रक्रिया

चुनाव आयोग ने शनिवार को कहा कि उसने कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनावों में 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान (वोट-फ्रॉम-होम) की सुविधा शुरू की है. आयोग ने इसके साथ ही बताया कि राज्य में युवा वोटरों की संख्या बढ़ी है, वहीं करीब 17000 ऐसे वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 100 साल के पार जा चुकी है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बेंगलुरु में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने कहा कहा कि पहली बार निर्वाचन आयोग 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को यह सुविधा देने जा रहा है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताई वोट-फ्रॉम-होम की प्रक्रिया
सीईसी राजीव कुमार ने कहा, ‘हमारी टीम फॉर्म-12डी के साथ ऐसे मतदाताओं के पास जाएंगी.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘हालांकि हम 80 साल से अधिक उम्र के लोगों और इस सुविधा का लाभ नहीं लेने वाले लोगों को मतदान केंद्र पर आने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.’

राजीव कुमार ने कहा कि इस संबंध में गोपनीयता बरती जाएगी और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘सक्षम’ शुरू किया गया है, जिसमें वे लाग इन कर सकते हैं और मतदान करने की सुविधा का चयन कर सकते हैं.

वहीं कर्नाटक चुनाव की संभावित तारीखों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह 24 मई से पहले कराया जाना है, जब मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.